Home उत्तर प्रदेश Auraiya News : पानी के तेज बहाव में बहे दो भाईयों के...

Auraiya News : पानी के तेज बहाव में बहे दो भाईयों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

auraiya-news

Auraiya News : जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के शनिवार के दिन नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव में दो चचेरे भाई डूब गए थे। खोजबीन के 24 घंटों के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। बता दें, घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर पीपरोलिया गांव के पास लगे बांध के जाल में एक भाई का शव फंसा मिला। जबकि, बड़े भाई का शव बांध से कुछ पहले ही मिल गया। वहीं ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला, परिजनों को शव मिलते ही कोहराम मच गया।

नदी में तेज बहाव से बहे दोनों भाई  

उल्लेखनीय है कि, सहार थाना क्षेत्र के गांव बहादुर पुर निवासी प्रभात मिश्रा व ललित उर्फ संदीप मिश्रा के परिवार में शुक्रवार को गांव में देवी का भंडारा था। जिसमें परिवार के सभी सदस्य कार्यकम में शामिल हुए थे। शनिवार को ललित उर्फ संदीप मिश्रा का पुत्र ऋषभ (19) व प्रभात मिश्रा का पुत्र दीपेश (11) मोटरसाइकिल से हवन सामग्री को अरिंनद नदी में प्रवाहित करने गए थे। जहां नदी में नहाते समय दोनों तेज बहाव में बह गए थे।

ये भी पढें: श्रद्धालुओं ने भारी मन से दी मां को विदाई, घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़

Auraiya News : 24 घंटे बाद शवों को किया बरामद

बता दें, कल से दोनों के शवों की तलाश पुलिस गोताखोर से करा रहे थे। आज 24 घंटे बाद दोनों के शव कुछ समय के अंतराल में एक के बाद एक कर दोनों चचेरे भाइयों के शव खोज निकाले गए। हालांकि, शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version