Home दिल्ली Microsoft के सर्वर में खराबी से पूरी दुनिया पर असर, कई उड़ाने...

Microsoft के सर्वर में खराबी से पूरी दुनिया पर असर, कई उड़ाने रद्द, बैंक के काम ठप…

microsoft-cloud-outage-impact-flight

नई दिल्‍लीः माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी (Microsoft servers are facing technical glitch) के कारण दुनियाभर में उड़ानें बाधित हुई हैं और बैंक परिचालन ठप हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर क्रैश (Server crash) होने के बाद यूके का स्काई न्यूज (Sky News) ऑफ एयर हो गया है। शुक्रवार को दुनिया के ज्यादातर देशों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स (Microsoft Windows Users) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि ज्यादातर यूजर्स ने अपने कंप्यूटर पर विंडोज की खास ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ (बीएसओडी) त्रुटि देखी है।

बैंक सेवाएं, एयरलाइन सभी को उठानी पड़ रही परेशानी

इसका असर एयरपोर्ट, टेलीविजन न्यूज स्टेशन और वित्तीय संस्थानों समेत कई उद्योगों पर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सेवाओं (Microsoft Corp.’s cloud services) में तकनीकी दिक्कतों के कारण आज भारत समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके अलावा दुनिया के ज्यादातर देशों में बैंकों की सेवा बाधित हुई है। वहीं, कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, कुछ उड़ानों में देरी हुई, वहीं बुकिंग और चेक-इन भी नहीं हो पा रहा है।

आकासा एयरलाइंस ने कहा कि मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध हैं। एयरलाइन ने कहा कि बुकिंग, चेक-इन सेवाओं समेत हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। स्पाइसजेट ने कहा कि फिलहाल हम उड़ान में व्यवधान के बारे में अपडेट देने में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-NEET Paper Leak: CBI की अब सॉल्वर गैंग पर दबिश, रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया

रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश प्रभावित हुए हैं और इसकी वजह से कई बड़े बैंकों का काम भी ठप हो गया है। कहा जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट (CrowdStrike update) के बाद आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version