Home अन्य क्राइम NEET Paper Leak: CBI की अब सॉल्वर गैंग पर दबिश, रांची रिम्स...

NEET Paper Leak: CBI की अब सॉल्वर गैंग पर दबिश, रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया

neet ug paper leak cbi

NEET Paper Leak, रांची : नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रांची स्थित मेडिकल कॉलेज रिम्स की प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया है। सुरभि इस सॉल्वर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है, जिसने लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार किया था। सीबीआई की टीम ने गुरुवार देर शाम पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया। एजेंसी ने रिम्स के छात्र कल्याण डीन डॉ. शिव प्रिया से भी छात्रा के बारे में जानकारी ली है।

CBI जांच के दायरे कई डॉक्टर

NEET Paper Leak मामले में रांची के कुछ और डॉक्टर सीबीआई जांच के दायरे में आ सकते हैं। सीबीआई ने सॉल्वर गिरोह से जुड़े पटना एम्स के चार मेडिकल छात्रों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में सुराग मिले। एजेंसी ने रिम्स की जिस छात्रा को हिरासत में लिया है, वह रामगढ़ जिले के आरा की रहने वाली है। उसने पिछले साल नीट परीक्षा में ऑल इंडिया में 56वां रैंक हासिल किया था। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रश्नपत्र हल करने और इसके बदले पैसे लेने की बात स्वीकार की है।

CBI को जांच में मिले पर्याप्त सबूत

सीबीआई की अब तक की जांच में इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं कि नीट-यूजी का पेपर (NEET Paper Leak) झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था। एजेंसी ने हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए भेजे गए प्रश्नपत्र चोरी करने के आरोप में पटना से इंजीनियर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ेंः-Toilet Tank: बिहार के मोतिहारी में जहरीली गैस से चार लोगों की गई जान, हादसे के बाद भारी बवाल

पंकज ने चोरी किए गए प्रश्नपत्र हजारीबाग स्थित राज गेस्ट हाउस के संचालक राजू सिंह को मुहैया कराए थे और इसके बाद पेपर पटना भेजा गया था, जहां छात्रावास में रह रहे चयनित अभ्यर्थियों को रातभर प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि कुछ छात्रों को हजारीबाग स्थित गेस्ट हाउस में भी रुकवाया गया था और उनसे प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए थे।

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही CBI

फिलहाल सीबीआई पंकज कुमार और राजू सिंह को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने पेपर लीक मामले में 28 जून को हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य और एनटीए सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीआई एहसान उल हक, उप प्राचार्य मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, इस पूरे घोटाले में शामिल लोगों के नाम और चेहरे एक-एक करके सामने आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version