ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

MI vs CSK Wankhede Pitch Report : दो चैंपियन टीमों की भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट

blog_image_661ba9d5d0914

CSK vs MI Wankhede Pitch Report:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024)  में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में 3.30 बजे खेला जाएगा। जबकि दिन का दूसरा मैच आईपीएल की दो चैंपियंस टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा।

IPL में दोनों टीमें जब भी आमने सामने होती है  मैच बेहद कांटे का होता है।  IPL में अब तब दोनों टीमें 36 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें एमआई का दबदबा हावी रहा है।  मुंबई ने जहां 20 जीते वहीं चेन्नई को 16 में जीत मिली है। हालांकि, इस सीजन दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं। सीएसके के जहां एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं वहीं एमआई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तान बनाया हैं।

CSK vs MI IPL 2024: शानदार फॉर्म हैं दोनों टीमें

दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ने जा रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा आईपीएल चैंपियन है और शानदार फॉर्म में भी है, वह फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस भी फॉर्म में लौट आई है और तीन मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की है।

ये भी पढ़ेंः- PBKS vs RR Highlights: राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, इस बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी

आज के मैच की बात करें तो चेन्नई की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है। दीपक चाहर के साथ मथिशा पथिराना की वापसी हो सकती है। जबकि शार्दुल ठाकुर और महिष तीक्ष्ण को बाहर बैठना पड़ सकता है। सीएसके के शिवम दुबे टॉप रन स्कोरर जबकि मुस्तफिजुर रहमान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

CSK vs MI Wankhede Pitch Report- कैसी होगी पिच

मुंबई के वानखेड़े की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां केवल तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। इस पिच पर अब तक खेले गए 112 आईपीएल मैचों  51 में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। जबकि 61 में पीछा करने वाली टीम ही जीती है। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम 11 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें से MI 7 बार और CSK 4 बार जीती है।

CSK vs MI Probable playing 11

MI Probable playing 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद नबी, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश मधवाल।

CSK Probable playing 11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)