दर्दनाक: 200 की रफ्तार से 9 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार ने टैंकर को मारी थी टक्कर, कुबेर ग्रुप के मालिक थे सवार

0
13

speeding rolls royce crash

Road accident on Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू भी शामिल थे। वह रोल्स रॉयस (फैंटम मॉडल) में यात्रा कर रहे थे। कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू रोल्स-रॉयस फैंटम कार के अंदर थे, जो हाल ही में गुरुग्राम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेल टैंकर से टकरा गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार करीब 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे के बाद 9 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू निजी अस्पताल चल रहा इलाज

दरअसल, मंगलवार को हुए इस हादसे (Road accident) में तेल टैंकर में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार विकास मालू चला रहा था या नहीं। नूंह पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोल्स-रॉयस के यात्रियों में से एक, कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि घायलों के ठीक होने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा। मालू कुबेर ग्रुप के चेयरमैन हैं।

ये भी पढ़ें..चांद पर तिरंगा लहराकर भारत ने दिखाया अपना सामर्थ्य, PM मोदी ने ग्रीस में गिनाई हिन्दुस्तान की उपलब्धियां

speeding rolls royce-accident

हादसे के वक्त कार की रफ्तार 200 किमी प्रतिघंटा थी

दुर्घटना के क्रम को समझाते हुए, शिकायतकर्ता मुनील यादव ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब तेल टैंकर चालक ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यू-टर्न लेने के लिए संकेतक दिया था, जबकि रोल्स-रॉयस फैंटम की गति से आ रही थी। लगभग 200, जिसके कारण यह एक दुखद दुर्घटना हुई। हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति और कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप और रामप्रीत के रूप में हुई है। हादसे में लग्जरी कार में सवार विकास, तस्बीर और दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल हादसे में घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)