प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊः शनिवार को यूपी एसटीएफ को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को 8 किग्रा अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 4 करोड़ रूपये) बरामद करने में बड़ी सफलता मिली। गत शनिवार को रात्रि 8ः35 बजे बरेली जिले शाही तिराहे पर स्थित यात्री स्टैण्ड के सामने से मुकेश चैरसिया उर्फ मंटू व उसके पुत्र प्रियांशु चैरसिया को 8 किग्रा अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 04 करोड़ रुपये) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यूपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। उसी के तहत एसटीएफ को सूचना मिली कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह नेपाल से मादक पदार्थ लाकर यूपी में सप्लाई करता है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम को सूचना एकत्र करने के लिए निर्देशित किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का एक सरगना मुकेश चैरसिया उर्फ मन्टू अपने एक साथी के साथ नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदाथ (अफीम) की बड़ी खेप लेकर जनपद बरेली के रास्ते कहीं जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम कार्रवाई करने के उद्देश्य से जनपद बरेली में मौजूद थी। मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए एसटीएफ बरेली के उपनिरीक्षक मोअज्जम अली व मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पुर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-जेल में कैदी ने खुद को मारी चाकू, हालत गम्भीर! अस्पताल में किया गया…

नेपाल से अफीम लाकर करता था सप्लाई -

गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश चैरसिया उर्फ मंटू ने बताया कि वह नेपाल राष्ट्र से अफीम खरीद कर उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा राज्यों में करता है। वह यह कार्य काफी दिनों से कर रहा है। मुकेश ने बताया कि नेपाल में अफीम और ब्राऊन शुगर काफी कम दामों में मिल जाती है, जिसकी मांग भारत के राज्यों में ज्यादा होती है। मांग ज्यादा होने के कारण ऊंचे दाम मिल जाते हैं, जिससे काफी मुनाफा होता है। मुकेश ने बताया कि इस कार्य में उसका परिवार पूरा साथ देता है। मुकेश की पत्नी व दोनों पुत्र दिव्यांशु व प्रियांशु भी इस काम में शामिल हैं, जो कैरियर्स का कार्य करते हैं। शनिवार को अपने पुत्र प्रियांशु के साथ अफीम की खेप उत्तराखंड में एक खरीदार को देने के लिए जा रहा था कि एससीएफ के हत्थे चढ़ गया।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें