Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरLok Sabha Election 2024: वोटिंग के दौरान धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती,...

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के दौरान धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, BJP पर धांधली का लगाया आरोप

Lok Sabha Election 2024, अनंतनाग : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) शनिवार को धरने पर बैठ गईं। दरअसल चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और राजमार्ग पर ही धरने पर बैठ गईं।

महबूबा मुफ्ती ने लगाए ये आरोप

महबूबा मुफ्ती ने  आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ पोलिंग एजेंटों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कुछ अधिकारी महबूबा मुफ्ती को हड़ताल खत्म करने के लिए मनाने पहुंचे। तो उन्होंने उनसे पूछा, “मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सरकार का लक्ष्य है?”

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 1987 की धांधली दोहराने की साजिश रची जा रही है। उनके मुताबिक उनके वोटरों को लॉक कर दिया गया है, कोई वोट नहीं कर पा रहा है। पूर्व सीएम ने दो टूक कहा कि अगर इतना डर होता तो मैं चुनाव नहीं लड़ता। अब ये पहली बार नहीं है कि इस तरह के आरोप लगे हों, जब भी घाटी में कोई चुनावी घमासान होता है तो धांधली के ऐसे आरोप सामने आते रहते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पाई हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन अचानक सेवा निलंबित करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।” महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण होने से रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: दोपहर 3 बजे तक 49.20 % मतदान, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग

इन 58 सीटों पर हो रहा मतदान

बता दें कि छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 7, हरियाणा-10, जम्मू-कश्मीर- 1, ओडिशा- 6, उत्तर प्रदेश- 14,  बिहार-8, झारखंड- 4,  पश्चिम बंगाल 8 और ऐसे अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को इस चरण में मतदान हो रहा है। इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

छठ चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, मेनका गांधी, राज बब्बर, धर्मेंद्र यादव,  दिनेश लाल निरहुआ आदि शामिल हैं।

दिल्ली की बात करें तो यहां से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, जयप्रकाश अग्रवाल, कन्हैया कुमार, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, उदित राज, योगेंद्र चंदोलिया, हर्ष मल्होत्रा, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, कुलदीप कुमार, प्रवीण सोमनाथ भारती, खंडेलवाल मुख्य उम्मीदवार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें