बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर की बेटियाँ बेटो से आगे निकल गयी है। नगीना तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात निवासी विजय वीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 4 मार्च से न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप टीम के लिए चयन किया गया। विश्वकप से पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 फरवरी को 20-20 और 11,14,16,22 और 24 फरवरी को एक दिवसीय मैच की श्रृंखला भी खेलेंगी। वहीं बिजनौर की मेघना का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद गरीब परिवार की बिटिया के परिवार में खुशियों का माहौल है। साथ ही सगे संबंधियों का घर में मुबारक बाद देने वालों का तांता लगा हुआ है। भारतीय टीम में मेघना के चयन से परिजनो और कस्बे में जश्न का माहौल है।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने किया CNCI के दूसरे कैंपस का उद्घाटन, बोले-टीकाकरण के ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचा भारत
दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में आलराउंडर मेघना सिंह मध्यम गति की तेज गेंदबाज व बल्लेबाज है। बेहद सटीक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी उनका अचूक अस्त्र है। मेघना सिंह का न्यूजीलैंड विश्वकप मे चयन होने के बाद मेघना सिंह ने फोन पर बताया कि वह अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास करेगी और न्यूजीलैंड से विश्वकप लेकर अपने देश लौटेगी।
घर में सबसे बड़ी है मेघना
बता दें कि मेघना वर्तमान में रेलवे की ओर से खेल रही हैं। विजय वीर सिंह की पांच संतानों में मेघना सबसे बड़ी पुत्री है. मेघना की तीन बहने और एक भाई हैं। मेघना के पिता विजयवीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं और माता आशा कार्यकत्री हैं, दादा रिटायर पुलिस कर्मी हैं। मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एक दिवसीय मैच, एक दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। फिलहाल मेघना सिंह बैंगलोर में रहकर प्रैक्टिस कर रही है।
क्रिकेट में मेघना की अगल पहचान
मेघना सिंह ने क्रिकेट में अपना अलग स्थान बनाया है. इससे पहले मेघना सिंह इंडिया ए के लिए चुनी गई थी। गत वर्ष दुबई में आयोजित टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में भी मेघना ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया था। मार्च में राजकोट में आयोजित सीनियर वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में मेघना सिंह ने रेलवे की ओर से प्रतिभाग किया था। रेलवे की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में रेलवे ने राष्ट्रीय ट्राफी जीती थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)