प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP: यहां बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क, एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

cm-yogi-adityanath
cm-yogi-adityanath लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 05 एफ विजन (फार्म-फाइबर-फैक्ट्री-फैशन-फॉरेन) को आत्मसात करते हुए राजधानी लखनऊ में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क (Textile & Apparel Park) बनाएगी। इससे 10 हजार करोड़ का निवेश आने और एक लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके लिए योगी सरकार ने राजधानी की मलिहाबाद तहसील के मल प्रखंड स्थित अटारी गांव में जमीन भी चिन्हित कर ली है। मेगा टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क (Textile & Apparel Park) एक हजार एकड़ में स्थापित किया जाएगा। इससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। योगी सरकार द्वारा इस पार्क में दस हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद है। पार्क को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

कनेक्टिविटी का रखा ध्यान -

योगी सरकार टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क (Textile & Apparel Park) के माध्यम से व्यापारियों को कपड़ा उद्योग से जुड़ी सभी जरूरतें एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगी, जिससे उद्योग की लागत कम हो सके. साथ ही विनिर्माताओं को निर्यात के लिए मानकों के अनुरूप अधोसंरचना स्थापित की जाएगी। कपड़ा और परिधान पार्क की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए राजधानी के अटारी गांव का चयन किया गया है। यहां से 20 किमी की दूरी पर NH-20 और SH-20 हैं, जो चार लेन हैं और लखनऊ को क्रमशः सीतापुर और हरदोई से जोड़ते हैं। 20 किमी की दूरी पर 06 लेन की बाहरी रिंग रोड है। साथ ही रेलवे कनेक्टिविटी भी बेहतर है। यहां से मलिहाबाद रेलवे स्टेशन 16 किमी और लखनऊ रेलवे स्टेशन 40 किमी दूर है। पार्क से 45 किमी की दूरी पर लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 95 किमी की दूरी पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कानपुर नोड और 500 किमी की दूरी पर दादरी टर्मिनल है। इसके अलावा, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो 111 किलोमीटर की दूरी पर कानुपर में है। यह भी पढे़ंः-UP: बाढ़ से निपटने को तैयार योगी सरकार, 50 जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष...

PPP मोड पर पार्क तैयार होगा -

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेगा टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क (Textile & Apparel Park) को अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीपीपी मोड पर विकसित करने का प्रस्ताव है। इसके तहत 500 करोड़ रुपये से कोर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। निर्माण इकाइयों के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे। पार्क के निर्माण में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इसे तीन भागों में बांटा गया है। पहला है कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा है प्रीमियम स्पेस। कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर: सड़क नेटवर्क, 24x7 बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, गोदाम, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, प्रशिक्षण और कौशल विकास सुविधा, प्रशासनिक भवन, उत्पाद प्रदर्शन सुविधा और प्रदर्शनी केंद्र के साथ परीक्षण प्रयोगशाला शामिल हैं। सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर: वर्कर्स हॉस्टल, हाउसिंग जोन, मेडिकल फैसिलिटी, कमर्शियल और रीक्रिएटिंग फैसिलिटी, ओपन स्पेस और पार्क, सिक्योरिटी आदि शामिल हैं। प्रीमियम स्पेस: इंडस्ट्रियल प्लॉट और प्लग और इंडस्ट्रियल शेड शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)