बालीः इंडोनेशिया के बाली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से हुई। दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर व्याप्त तनाव सहित विविध मसलों पर चर्चा की। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय इंडोनेशिया की यात्रा पर हैं। वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने आए हैं।
Began my day in Bali by meeting FM Wang Yi of China. Discussion lasted one hour.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 7, 2022
Focused on specific outstanding issues in our bilateral relationship pertaining to the border situation. Also spoke about other matters including students and flights. pic.twitter.com/NYl0Gh451v
जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बाली में दिन की शुरुआत चीन के विदेश मंत्री से वांग यी से मुलाकात के साथ की। एक घंटे की इस बातचीत में दोनों विदेश मंत्रियों के बीच भारत-चीन सीमा के हालात समेत दोनों देशों के सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों की सीमा पर चल रहे तनाव के मसले पर इस साल मई में भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी।
ये भी पढ़ें..तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला,…
बाली में हुई वार्ता में भी यही मसला सबसे ऊपर रहा। दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक के अगले दौर के आयोजन का फैसला किया। जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि अन्य मसलों के अलावा उन्होंने चीन में अध्ययन रत भारतीय विद्यार्थियों की समस्याएं भी उठाईं। साथ ही दोनों देशों के बीच विमानों के संचालन के मसले पर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रून युद्ध के बाद बदल रहे अंतरराष्ट्रीय हालात और जी-20 बैठक पर उसके प्रभाव पर भी चर्चा की।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…