Featured बंगाल

मेदिनीपुर ब्लास्ट में मुख्य आरोपी भानु बाग की मौत, ओडिशा के अस्पताल में था भर्ती

Mednipur blast main accused Bhanu Bagh dies कोलकाता: मेदिनीपुर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने भानु की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि ब्लास्ट में भानू करीब 80 फीसदी झुलस गया था। वहीं, उसका बेटा और भतीजा भी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल भानु के शव को पश्चिम बंगाल लाया जाएगा।

80 फीसदी झुलस गया था भानु

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी कृष्णा पद बाग उर्फ ​​भानु बाग की गुरुवार तड़के करीब 2 बजे ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद वह उड़ीसा भाग गया। स्टेट सीआईडी ​​की टीम वहां मौजूद है। उनके पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल लाया जाएगा। पूर्वी मिदनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ ने भानु की मौत की पुष्टि की है। कटक अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक भानु 80 फीसदी तक जल चुका था। यह भी पढ़ें-New Parliament: रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार हुआ नया संसद भवन, जानें इसकी खासियत

बेटा और भतीजा भी है मुख्य आरोपी

स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृतक भानु का बेटा और भतीजा भी इस घटना का मुख्य आरोपी है। उसके भतीजे को पहले ही आठ दिन की सीआईडी ​​हिरासत में लिया जा चुका है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उसका घर ओडिशा के बालासोर में है। पहचान के प्रमाण के रूप में बालेश्वर के पते वाला आधार कार्ड दिखाया गया है। अस्पताल में बताया गया कि वह खाना बना रहा था, इस दौरान आग लगने से वह झुलस गया।

हो सकती है NIA जांच

वहीं, कोलकाता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा मामले की एनआईए जांच के लिए दायर याचिका की एनआईए जांच को स्वीकार कर लिया। बता दें कि इस मामले में 9 लोगों की मौत हो गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)