Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स का छापा,...

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स का छापा, हंगामे के बीच भारी फोर्स तैनात

मऊः यूपी के मऊ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के शहादतपुरा इलाके में शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा ,जिसके विरोध में घर के बाहर जमा हुए सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। समाचार दिए जाने तक मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात थी और अधिकारी घर के भीतर जमे हुए थे।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में Omicron के फिर 8 नए मामले आए सामने, देश में 109 हुए कुल केस

दिसंबर के सर्द महीने में शनिवार की सुबह जिले की राजनीति में उस वक्त गरमाहट आ गई, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। बाहर हंगामा कर रहे सपाइयों का कहना है कि सरकार हताश और निराश है। जिले में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के चलते सरकार ने द्वेष की भावना से यह कदम उठाया है। सरकार फर्जी तरीके से राजीव राय को फंसाना चाहती है।

घर के बाहर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे

बहरहाल, इनकम टैक्स के अधिकारी घर के भीतर घंटों जांच में जुटे रहे, जबकि घर के बाहर भारी संख्या में सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। इस बीच, पाकर गेट के पास आकर राजीव राय ने हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत कराने की कोशिश की और बताया कि यह इनकम टैक्स का छापा है। सरकार के पास मेरे खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। कोई दो नंबर का पैसा नहीं है। लोगों की मदद करने के बदले में छापा मारा जा रहा है। दूसरी ओर, इस मसले पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें