हैप्पी बर्थडेः अभय ने ऋचा को इंटरव्यू देने से किया था इनकार, बाद में उन्हीं के साथ किया बाॅलीवुड में डेब्यू

0
35

मुंबईः फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से अपनी खास पहचान बनाने वाले बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्डा का जन्म 18 दिसंबर, 1986 को हुआ था। फिल्मों में कदम रखने से पहले ऋचा एक मेन्स फैशन मैग्जीन में इंटर्नशिप के तौर काम करती थीं। इसके बाद उन्होंने थिएटर और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था। बताया जाता है कि एक बार इंटर्नशिप के दौरान अभय देओल से अभिनेत्री को इंटरव्यू लेना था, लेकिन अभय ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। बाद में संयोग ऐसा बना कि ऋचा ने अभय देओल के साथ ही अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।

साल 2008 में आई फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’ से ऋचा ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह अभय देओल, परेश रावल और नीतू चंद्रा के साथ नजर आई थी। इस फिल्म में ऋचा ने नीतू चंद्रा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में सहायक भूमिका में होने के बावजूद ऋचा ने अपने अभिनय से सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद ऋचा फिल्म ‘बेनी एंड बबलू’ में नजर आईं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद ऋचा को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 1’ में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह नगमा खातून के किरदार में थी।

यह भी पढ़ें-हिमाचल के मंडी देर रात भूकंप के झटके, सहमे लोग

इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। इसके बाद ऋचा कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में फुकरे, गोलियों की रासलीला रामलीला, मसान, सरबजीत, 3 स्टोरीज, सेक्शन 375, पंगा आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा ऋचा ‘इनसाइड एज’ नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। ऋचा चड्ढा की निजी जिंदगी की बात करें तो वह फिल्म अभिनेता अली फजल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक -दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। ऋचा की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आने वाली हैं। अपने बोल्ड अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)