Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमथुराः शाही मस्जिद में ‘जलाभिषेक’ के ऐलान के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि छावनी...

मथुराः शाही मस्जिद में ‘जलाभिषेक’ के ऐलान के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि छावनी में तब्दील

मथुराः छह दिसम्बर यानी सोमवार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं ईदगाह तक पहुंचने वाले सभी रास्ते पुलिस छावनी में तब्दील कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था सात दिसम्बर तक यथावत बनी रहेगी। रविवार सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा को भारी संख्या में पुलिसफोर्स पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत शनिवार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः पांच बेटियों के साथ कुंए में कूदकर महिला ने दी जान, घरेलू कलह से आजिज आकर उठाया कदम

जिले में धारा 144 लागू

गौरतलब है कि छह दिसम्बर को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के आदेश कर दिए थे। शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, तो वहीं संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शाही ईदगाह मस्जिद के पास जाने के लिए जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाई गई है। पूरे परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है, 8 एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 2000 पुलिस के जवान एक कंपनी पीएसी एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स और आरएएफ की तैनात की गई है।

रविवार दोपहर सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं, बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। शहर के सभी चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मार्ग पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। हर रोज पीएसी और पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले अभी तक चार लोगों के खिलाफ थाना गोविन्द नगर में मामला दर्ज किया गया है।

रविवार एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना गोविंदनगर में शनिवार फजल हुसैन ट्विटर खाता के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसके अलावा इसी थाने में कृष्णा 29892392 ट्विटर, कोतवाली में समीर दुर्रानी फेसबुक अकाउंट, पीडी अग्रवाल/प्रियदर्शन मथुरा मस्जिद ट्विटर एकाउंट के खिलाफ दर्ज हुआ है। जांच कर जल्द इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें