खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs NZ 2nd Test: सीरीज जीतने से 5 कदम दूर टीम इंडिया, विशाल लक्ष्य के सामने लड़खड़ाया न्यूजीलैंड

New Zealand's Henry Nicholls bowled by India's Ravichandran Ashwin

मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन भारत ने 539 रनों की बढ़त बनाकर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया हैं। भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए है। टीम इंडिया अब सीरीज जीतने से बस पांच विकेट दूर है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः पांच बेटियों के साथ कुंए में कूदकर महिला ने दी जान, घरेलू कलह से आजिज आकर उठाया कदम

भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 17 ओवर में तीन विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। दूसरी पारी में भारत ने सात विकेट खोकर 276 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने एजाज पटेल ने 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 540 रनों की जरूरत है, जिसमें चाय तक बल्लेबाजी करने उतरी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 6 रन बनाकर अश्विन की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए।

अक्षत पटेल ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (62) चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। जबकि शुभमन गिल (47), विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (41 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारत ने कुल 539 रनों की बढ़त बनाई। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन बनाने है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए पहली में पारी भारत के 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी भी चार झटके। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में एजाज पटेल ने कुल 14 विकेट हासिल किए।

स्कोर : दूसरी पारी - न्यूजीलैंड 140/5 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 36; आर अश्विन 3/27)। भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56 )।

पहली पारी- भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )। न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)