Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMathura: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटी 20 किलो चांदी, सीसीटीवी में...

Mathura: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटी 20 किलो चांदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

mathura

मथुराः जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के द्वारकेश पुरी कॉलोनी में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कूटी सवार से 20 किलो चांदी लूट ली। स्कूटी सवार ने पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाश उसकी आंखों में मिर्ची डालकर भाग गए। सूचना पर एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, एसएसपी ने जल्द खुलासे की बात कहते हुए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।

थाना गोविंद नगर क्षेत्र में चांदी व्यापारी प्रभुदयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल साफ कर दुकान पर ला रहा था। मोतीलाल दुकान से करीब 300 मीटर दूर पहुंचा ही था कि द्वारकेश पुरी कॉलोनी में बदमाशों ने उसे रोक लिया और बैग में रखी चांदी लूट ली। मोतीलाल ने बताया, मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। 20 किलो चांदी का तार लेकर वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से उसी बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी स्कूटी रोक ली। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाश ने गाड़ी के आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो वे मेरी आंखों में मिर्ची डालकर भाग गए।

ये भी पढ़ें..हमें टॉयलेट तक का पानी पीना पड़ा…नाइजीरियाई कैद से रिहा हुए…

चांदी लूट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर दो बदमाश आए। जिनमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था। जैसे ही मोतीलाल स्कूटी से उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रोक कर बैग लूट लिया और फरार हो गए। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तुरंत बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन बाइक सवार बदमाश मिर्च पाउडर डालकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें