Home अन्य क्राइम केमिस्ट हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अब एनआईए करेगी जांच

केमिस्ट हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अब एनआईए करेगी जांच

NIA investigation

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को शनिवार को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आराेपित एक एनजीओ चलाता है। पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है।

अमरावती पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि शेख रहीम शेख इरफान ने पूरी योजना बनाई थी और हत्या के मामले का मास्टरमाइंड था। शेख रहीम शेख इरफान के ही इशारे पर अमरावती में 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने उमेश कोल्हे की हत्या मामले में पुलिस को एक पत्र सौंपा और आरोप लगाया कि उसे बदला लेने के लिए मारा गया। इसलिए गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है। गृह मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version