Home उत्तर प्रदेश Lakhimpur kheri में वन्यजीव तस्करों का गिरोह धराया, बाघ के दांत और...

Lakhimpur kheri में वन्यजीव तस्करों का गिरोह धराया, बाघ के दांत और पंजे बरामद

wildlife-smugglers-arrested-in-lakhimpur-kheri

लखनऊः उत्तर प्रदेश की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाघ के पांच दांत और दो पंजे बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

रंगे हाथों किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीनदयाल और सतीश के रूप में हुई है, जो दोनों लखीमपुर खीरी जिले के भैरमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दीनदयाल इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाघ के दांत और पंजे की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने लखीमपुर खीरी के निघासन-पलिया मार्ग पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों अभियुक्तों को बाघ के दांत और पंजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी 112 संवाद सीरीज 2 के माध्यम से बढ़ाई जागरूकता

कहाँ से आए थे दांत और पंजे?

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लखीमपुर के जंगलों से जानवरों का शिकार करने वाले लोगों से दांत और पंजे खरीदते थे और फिर उन्हें ऊंचे दामों में बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उत्तर खीरी प्रभाग बफर जोन की पलिया रेंज इस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version