Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशबेटियों की शादी न लगे बोझ, इसलिए शुरू की मुख्यमंत्री कन्या विवाह...

बेटियों की शादी न लगे बोझ, इसलिए शुरू की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बोले CM शिवराज

भोपाल:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सुबह अपने निवास कार्यालय से सीहोर जिले के ग्राम गुड़भेला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअल शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने 415 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे दंपति सुखी, प्रसन्न और आनंदमयी जीवन व्यतीत करें तथा दोनों कुलों और परिवारों का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाएं, यही कामना है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी परिवार को बेटी की शादी बोझ न लगे, इसलिए वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना आरंभ की गई। राज्य सरकार द्वारा बेटियों को प्रगति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, पढ़ाई के लिए हरसंभव मदद के साथ हरकदम पर बेटियों को प्रोत्साहन व मदद उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

उन्होंने कहा कि पंचायत अथवा नगरीय निकायों के चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देना व अचल संपत्ति के पंजीयन में स्टाम्प भूगतान में छूट महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का आत्म सम्मान और आत्म-निर्भरता बढ़ेगी। राज्य सरकार माँ-बहन बेटी के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सीएम शिवराज ने सामूहिक विवाह में शमिल बेटियों को माम की दुआएं लेती जा-जा तुझको सुखी संसार मिले की पंक्तियों के साथ भावी सुखी जीवन  के लिए शुभकामनाएं दीष गुड़भेला विवाह सम्मेलन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि  वर-वधु पक्ष के परिजन मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें