छत्तीसगढ़ Featured

ईको मैराथन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, स्वच्छता व सेहत का दिया संदेश

mairathan_468-min

रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के " इको मैराथन प्लागाथोंन" में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया एवं आकर्षक पुरस्कार के विजेता भी बने। महापौर एजाज ढेबर, छग हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा भी रायपुरवासियों के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित इस ईको मैराथन (eco marathon) में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Crisis: बागी विधायकों पर गरजे राउत, बोले- इस्तीफा देकर लड़ें...

तेलीबांधा मरीन ड्राइव से तीन किमी की दौड़ में धावकों ने कचरा बीनते हुए अपनी रेस पूरी की। कार्यक्रम की शुरुआत फ़िटनेस ट्रेनर नेहा श्रीवास्तव और यूनिक फ़िट्नेस के हेल्थ टिप्स और जुंबा डान्स से सुबह 6 बजे से हुई। इस प्लागाथोन में रायपुर नगर निगम के 10 सफाई मित्रों मनोज केवर्थ, नवीन, आरबी ध्रुव, कौशल सोनी, देवेंद्र कुर्रे,अनूप कुमार, सुमित कुमार, राजेंद्र लंगोटे, रूपेश कुमार, बांके चौहान को समान्नित भी किया गया। इस मैराथन (eco marathon) का आयोजन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नईदुनिया जागरण समूह के साथ मिलकर किया।

रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, डीएसपी सतीश ठाकुर, रायपुर स्मार्ट सिटी के जीएम आशीष मिश्रा, एनएसएस, एनसीसी केडेट्स सहित सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं शहरी स्वच्छता की शपथ ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)