Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचारबाग आने वाली कई ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर किया जाएगा शिफ्ट,...

चारबाग आने वाली कई ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर किया जाएगा शिफ्ट, जानें क्या है वजह

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए अब नए रूट की तलाश करना शुरू कर दिया है। चारबाग आने वाली कई ट्रेनों को अन्य छोटे स्टेशनों पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने उतरेटिया से चारबाग स्टेशन की ओर आने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को आलमनगर-उतरेटिया मालगाड़ी बाईपास पर एक दिन के लिए डायवर्ट कर परीक्षण पूरा कर लिया है। अब रेलवे संरक्षा, परिचालन और वाणिज्य अनुभाग के अधिकारी इस परीक्षण पर अपनी रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे।

चारबाग स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 280 ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में रेलवे की योजना है कि मुरादाबाद एवं बरेली की ओर से चारबाग स्टेशन आकर सुल्तानपुर और रायबरेली रूट पर जाने वाली कई ट्रेनों को आलमनगर स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। यहां से इन ट्रेनों को ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन के रास्ते उतरेटिया की ओर भेजा जाए। जहां से ट्रेनें सुल्तानपुर और रायबरेली की ओर निकल सकेंगी। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उतरेटिया से आलमनगर तक 20 किलोमीटर की एकल लाइन की मालगाड़ी का बाईपास था। पिछले दिनों रेलवे ने इस बाईपास के दोहरीकरण का कार्य पूरा किया है। अब इस सेक्शन पर माल गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें..लालू यादव को लगा तगड़ा झटका, जमानत याचिका पर फिर टली…

गत बुधवार को रेलवे ने हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस और टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को उतरेटिया-ट्रांसपोर्टनगर-आलम नगर बाईपास होकर चलाया था। इन तीन ट्रेनों को चलाकर रेलवे ने संचालन से जुड़े संरक्षा मानकों को परखा लिया है। यह बाईपास माल गाड़ियों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने के लिए बेहतर है। अब जल्द ही आलमनगर स्टेशन का विकास कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें यहां पर शिफ्ट की जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें