spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIAS Transfer In UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों का...

IAS Transfer In UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

up-ias-transfer

IAS Transfer In UP: लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। प्रशासनिक महकमे को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सरकार ने एक बार फिर कई अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक बलरामपुर के जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार को हटाकर उनकी जगह पर केडीए उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को तैनाती दी गयी है।

निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा को अब गोण्डा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा राजेश त्यागी को अमरोहा के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गोण्डा के जिलाधिकारी रहे उज्जवल कुमार को इसी पद पर फिरोजाबाद भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही भड़की हिंसा, नामांकन…

कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी को अब कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा कानपुर नगर के मंडलायुक्त डा. लोकेश एम को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अपर आयुक्त झांसी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें