spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशG-20 Summit: पतरातू लेक रिजाॅर्ट में होगा मेहमानों का खास स्वागत, डीसी...

G-20 Summit: पतरातू लेक रिजाॅर्ट में होगा मेहमानों का खास स्वागत, डीसी व एसपी ने दिये निर्देश

G20-delegates-in-ranchi

रामगढ़: जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत कई डेलीगेट्स तीन मार्च को रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंचेंगे। 20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है। मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने पतरातू का दौरा किया।

डीसी और एसपी ने डेलीगेट्स के आने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। सड़क के अगल-बगल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अविलंब रूप से हटाने का निर्देश दिया। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बनाई गई योजना की विस्तार से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सजग रह कर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..कितनी है बंगाल में प्रवासी मजदूरों की संख्या? हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, दण्डाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं उन के माध्यम से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 3 मार्च के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें