Featured मनोरंजन

‘बाॅलीवुड की गंदी पाॅलिटिक्स...’, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी

sushant-singh-rajput-and-manoj-bajpai-in-sonchiraiya. मुंबईः एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस व सह कलाकारों के दिलों में उनकी यादें हमेशा ताजा रहेंगी। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने बाॅलीवुड में चल रहे कई गंभीर मुद्दों पर सोचने को मजबूर कर दिया था। अब बाॅलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात की। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने सुशांत के साथ ‘सोनचिड़िया’ में काम किया था। मनोज ने एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘सुशांत बॉलीवुड इंडस्ट्री की राजनीति और गुटबाजी के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। सुशांत ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा तब से वह स्टार बनना चाहते थे। लेकिन सुशांत बॉलीवुड की गंदी पॉलिटिक्स को झेल नहीं पाए।’ ये भी पढ़ें..Ray Stevenson Death: RRR एक्टर का निधन, एससएस राजामौली ने कही... इसके अलावा ‘फैमिली मैन’ अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने ‘सोनचिरैया’ में सुशांत के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने देखा कि SSR कितने दयालु हैं और उन्हें कोई घमंड नहीं था। मनोज बाजपेयी ने कहा कि, 'वो मेरा काफी सम्मान करता था। मैं सेट पर मटन बनाता था, वो बड़े मन से उसे खाने आता था। मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा। सुशांत एक साफ दिल का आदमी था। वो अंदर से बच्चा था। वो इंडस्ट्री की हेरफेर को समझ नहीं सका।' बता दें कि 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि उनकी मौत पर जांच अभी भी जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)