Home दिल्ली Mann ki Baat: PM मोदी ने अंगदान के प्रति लोगों को किया...

Mann ki Baat: PM मोदी ने अंगदान के प्रति लोगों को किया जागरुक, बोले- बेटियां देश के सपनों को दे रही हैं ऊर्जा

man-ki-bat

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को आज संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अंगदान को लेकर लोगों को जागरुक किया और देश की तरक्की में नारी शक्ति के योगदान की अहमियत बताई। । पीएम मोदी ने मन की बात अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए 39 दिनों में ही इस दुनिया को छोड़कर जाने वाली अबाबत के बारे में बताया। साथ ही अंगदान करने वाले लोगों के परिजनों से संवाद किया।

पीएम मोदी ने बताया कि अबाबत एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और उसके माता-पिता ने उसके निधन के बाद उसके अंगदान करने का बड़ा ही साहसिक और प्रेरणादायक फैसला लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अबाबत के माता-पिता से फोन पर बात भी की। पीएम ने कहा कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के 5 हजार से भी कम मामले थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए 65 साल से कम आयु की सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है।इस दौरान उन्होंने अमृतसर के सुखबीर और सुप्रीत से बात की, जिनकी बेटी देश की सबसे कम उम्र की ऑर्गन डोनर बनी है। जन्म के 39 दिन बाद बच्ची की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..ISRO की अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान, 36 सैटेलाइट के साथ भारत का सबसे भारी रॉकेट LMV3 किया लॉन्च

PM मोदी ने नारी शक्ति पर की बात

सीएम मोदी ने नारी शक्ति की बात करते हुए कहा आज भारत जो नए सामर्थ्य के साथ उभरकर सामने आ रहा है, उसमें बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश में उभरती नारी शक्ति की भी तारीफ की। उन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव के बारे में बताया और कहा कि कीर्तिमान स्थापित करते हुए वह वन्देभारत ट्रेन की भी पहली महिला लोको पायलट हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 100वें एपीसोड के लिए लोगों के सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनके सुझाव 30 अप्रैल को होने वाले मन की बात के 100वें एपीसोड को यादगार बनायेंगे। मन की बात के 99वें एपीसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नर्वस उन्नीस’ क्रिकेट में काफी मुश्किल दौर माना जाता है। लेकिन जहां भारत के लोगों के मन की बात है, वहां प्रेरणा कुछ और ही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version