Home उत्तर प्रदेश गंगा नदी में वाटर टैक्सी एवं क्रूज चलाने के विरोध में उतरा...

गंगा नदी में वाटर टैक्सी एवं क्रूज चलाने के विरोध में उतरा मांझी समाज, किया जमकर प्रदर्शन

 

वाराणसी: गंगा नदी में वाटर टैक्सी और लग्जरी क्रूज चलाने के विरोध में मांझी समुदाय के लोग लामबंद हो गये हैं। मंगलवार को समाज के लोगों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा में नाव संचालन बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी डीसीपी काशी जोन व अन्य अधिकारियों के साथ दशाश्वमेधघाट पहुंचे और माझी समाज के लोगों से वार्ता की। वार्ता में शामिल प्रमोद मांझी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गंगा में चल रहे परिभ्रमण से पहले ही नाविक समुदाय की आर्थिक स्थिति खराब है।

क्रूज का घेराव कर किया विरोध

इसके बाद वॉटर टैक्सी से उनकी आजीविका भी बंद हो जाएगी। अगर आम आदमी को वॉटर टैक्सी में ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी तो कोई नाव में नहीं बैठेगा। गंगा में क्रूज शुरू होने से पहले ही समाज के लोग आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। जिलाधिकारी ने उनकी बातें सुनीं। जिलाधिकारी से बातचीत के बाद प्रमोद मांझी ने बताया कि जिलाधिकारी से बातचीत में कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। जिला प्रशासन का कहना है कि वॉटर टैक्सी दान स्वरूप आई है। इसे चलाऊंगा और कोई टैक्सी सामने नहीं आएगी। वार्ता से असंतुष्ट समाज के लोगों ने क्रूज का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया।

यह भी पढ़ेंः-Weather update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी जमकर बारिश

पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

गौरतलब है कि पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए गंगा में वॉटर टैक्सी चलने जा रही है। प्रशासन का कहना है कि इससे पर्यटकों को अस्सी से नमो घाट तक जाने में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। गंगा में वॉटर टैक्सी संचालन को लेकर नाविक समुदाय कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version