Alanna Panday : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे मां बन चुकी हैं। Alanna Panday और इवोर Ivor McCray ने पेरेंट्स बनने से पहले ही फैंस के साथ अपने होने वाले बेबी का जेंडर का खुलासा किया था। वहीं अब माता-पिता बनने के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं मुंबई में पांडे फैमिली ने अपनी लाडली के लिए बेबी शॉवर सेरेमनी का भी आयोजन किया था, जिसमें अनन्या के फ्रेंड्स और बी टाउन के स्टार किड्स भी शामिल हुए थे। वहीं अब अलाना से मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
अलाना ने शेयर किया बेटे की पोस्ट
बता दें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे ने बेटे को जन्म दिया है। इस खास मौके पर उनके पति इवोर मैक्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा करते हुए कहा कि, वे माता-पिता बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होनें अपने बेटे की एक झलक भी दिखाई है।
अनन्या पांडे ने जाहिर की खुशी
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अलाना के इस वीडियो को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मेरा प्यारा भांजा आ गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)