Home अन्य Police Encounter में मारा गया 14 लाख का इनामी नक्सली, अलर्ट जारी

Police Encounter में मारा गया 14 लाख का इनामी नक्सली, अलर्ट जारी

balaghat-naxalite-carrying-rs-14-lakhs

बालाघाटः मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इसमें पुलिस ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली उकास सोहन को मार गिराया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि हट्टा थाना अंतर्गत कोठियाटोला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक की पहचान उकास सोहन के रूप में हुई है। वह बस्तर बीजापुर का रहने वाला था। इलाके में ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-युद्ध के बीच नेतन्याहू की बढ़ीं मुश्किलें, उनके ही देश के लोग मांग रहे इस्तीफा

बीजापुर का रहने वाला था नक्सली

पुलिस द्वारा मारे गए नक्सली की पहचान बस्तर बीजापुर निवासी उकास उर्फ ​​सोहन केबी डिवीजन एसीएम के रूप में हुई है, जिस पर 14 लाख रुपये का इनाम भी था।

तीन महीने पहले भी पुलिस ने दो को किया था ढेर

बता दें कि तीन महीने पहले भी बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एमपी-छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराजारी जंगल में हुई मुठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के इनामी दो नक्सली मारे गए थे। सर्चिंग के दौरान पुलिस को दोनों के शव मिले थे। 29 लाख के इनामी साजंती उर्फ ​​क्रांति (38) और 14 लाख के इनामी रघु उर्फ ​​शेर सिंह (58) को पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version