रांची : बुंडू थाना क्षेत्र स्थित बंजारी बाजार में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने धान व्यवसायी रोशन भगत को गोली मारकर (Firing on paddy businessman in Ranchi) घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन अपनी दुकान पर बैठा था। इसी बीच एक बाइक पर तीन अपराधी आये। उसमें से दो उतरे और रोशन पर गोली (Firing on paddy businessman in Ranchi) चला दी। रोशन के सीने और जांघ में गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।
बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि रोशन भगत को गोली (Firing on paddy businessman in Ranchi) क्यों मारी गयी, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..खुद को डॉक्टर- इंजीनियर बताकर रचाई 15 महिलाओं से शादी, 35 साल का आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल बदमाश की मौत
गिरिडीह जिले के कोलीमारन गांव में पिछले दिन एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल अपराधी दुर्गा महतो का रिम्स में इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात मौत हो गयी। नोडल अधिकारी सह डीएसपी संजय राणा ने भी बताया कि उसके मौत की सूचना मिली है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मृतक दुर्गा महतो और उसके गिरोह के साथ बीते सात जुलाई के देर रात गिरिडीह के कोलीमारन गांव में गश्ती पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)