विशेष Featured दिल्ली

Manish Sisodia: पत्रकारिता से लेकर CBI रिमांड तक... ऐसा रहा सिसोदिया का सफर...

Manish Sisodia arrested
manish-sisodia नई दिल्लीः अन्ना हजारे के आंदोलन से चमके मनीष सिसोदिया वर्तमान में शराब घोटले को लेकर सीबीआई की रिमांड पर हैं। आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप और भाजपा के बीच तलवारें खिंच गई हैं। वहीं सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर विरोधियों की आवाज दबाने का गंभीर आरोप लगाने से नहीं थक रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पीछे बहरहाल वजह जो भी है, लेकिन एक साधारण परिवार में जन्मे सिसोदिया की कहानी बेहद दिलचस्प है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्मे सिसोदिया ने अपने कैरियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी। सिसोदिया ने प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अजमाई लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली। सिसोदिया ने 1996 से 2005 तक एक निजी न्यूज चैनल में काम करने के बाद 2006 में पत्रकारिता छोड़ दी। 1999 में अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए और गैर सरकारी संस्थान ‘परिवर्तन’ से जुड़े। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो अब तक जारी है। बाद में दोनों ने कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया। ये भी पढ़ें..दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 विदेशी गिरफ्तार, मकान मालिकों पर होगी सख्त कार्रवाई इसके बाद 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में जनलोकपाल बिल को लेकर अन्ना हजारे के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में काफी सक्रिय रहे। फिर 2012 में अन्ना हजारे से अलग होकर केजरीवाल ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। जिसमें मनीष सिसोदिया उनके साथ थे और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने। 2013 में पार्टी की टिकट पर वे पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते। उसके बाद 2015 और 2020 में लगातार जीते और उपमुख्यमंत्री रहे। manish-sisodia-arrest-aap-protest वहीं सिसोदिया उपमुख्यमंत्री होने के साथ-साथ 18 विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, शहरी विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग को शामिल हैं। साल 2021 में केजरीवाल सरकार द्वारा लागू नई आबकारी नीति के सवालों के घेरे में आने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ 17 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद उनके घर और बैंक लॉकर की छानबीन की। फिलहाल सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की रिमांड पर भेजा है, जिसके बाद 28 फरवरी 2023 (मंगलवार) को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)