कोलकाताः मई महीने में संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो वायरल होने से देश भर में हंगामा मच गया है। इसी कड़ी में कोलकाता के पार्क सर्कस में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी की कोलकाता इकाई द्वारा बुलाए गए प्रदर्शन के दौरान गुरुवार दोपहर कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर झड़प भी हुई। 21 जुलाई से ठीक पहले गुरुवार को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पार्क सर्कस मोड़ पर एकत्र हुए।
मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा
यहां प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी गई थी, जिसके चलते चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर रखी थी। जब सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी और पूरे इलाके की सड़क जाम करने की कोशिश शुरू हो गई। प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि 56 इंच का सीना कहां है? उनकी मांग थी कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन रॉय इस्तीफा दें।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: अडाणी ग्रुप को पत्र भेजेगा ऊर्जा विभाग, 400 MV बिजली देने की मांग
चार घंटे तक लगा रहा जाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर संसद में चर्चा करनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने उस बैरिकेडिंग को भी तोड़ने की कोशिश की जो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए की थी। दोनों ओर से पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई बैरिकेडिंग को रोकने और हटाने के लिए बल का प्रयोग किया गया। इसके चलते करीब एक घंटे तक पूरे इलाके में जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब है कि मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घसीटा जा रहा है, इस वीडियो को लेकर देशभर के लोगों में उबाल है। इस वीडियो पर कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ने भी बयान दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)