Magalwar Ke Upay: साल के पहले मंगलवार को बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना पूरे वर्ष होगा पछतावा

7

Mangalwar Ke Upay: आज साल 2024 का पहला मंगलवार है, मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा और व्रत करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है। लेकिन बता दें कि कुछ काम ऐसे भी हैं जो मंगलवार के दिन गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना इसके अशुभ परिणाम उठाने पड़ सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नए साल के पहले मंगलवार को ना करें ये काम

साल के पहले मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करें, पूजा करते समय बजरंगबली को गलती से भी दूध से बनी मिठाई का भोग ना लगाए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते है इसके अलावा आज के दिन मांस और मदिरा का बिल्कुल सेवन ना करें।

नए साल के पहले मंगलवार को अगर तामसिक भोजन ग्रहण किया जाएगा तो जीवन भी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा जो जिन लोगों ने मंगलवार का व्रत किया है वो गलती से भी नमक का सेवन ना करें। आज के दिन नमक खाना अच्छा नहीं माना जाता है और इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें, ऐसा नहीं करने पर पूरे साल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: Prabhas की फिल्म Salaar ने तोड़ें कमाई के बड़े रिकॉर्ड, 10 दिन में कमाए इतने करोड़

इसके अलावा नए साल के पहले मंगलवार को धन का लेन देन करने से बचना चाहिए। वरना आपको पूरे साल आर्थिक समस्या से जूझना पड़ सकता है। आज के दिन किसी को अपमान नहीं करना चाहिए और किसी को विवाद करने से बचना चाहिए। वरना कुंडली का मंगल अशुभ फल देगा। आज के दिन काला या लाल रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए वरना परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)