Home देश Mandi: शहर में जलापूर्ति व्यवस्था शुरू, आज शाम से नलों में आएगा...

Mandi: शहर में जलापूर्ति व्यवस्था शुरू, आज शाम से नलों में आएगा साफ पानी

mandi-water-supply

मंडी: जल शक्ति विभाग के अथक प्रयासों से मंडी शहर के 70 प्रतिशत हिस्सों में जलापूर्ति (Mandi water supply) व्यवस्था सुचारू हो गई है। शाम 5 बजे तक इन इलाकों में पानी आना शुरू हो जाएगा। दरअसल, भारी बारिश के कारण मंडी शहर की ब्यास और उहल दोनों पेयजल योजनाओं (Mandi water supply) को भारी नुकसान हुआ है। गाद के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विभाग रातों-रात मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति बहाल करने में काफी हद तक सफल रहा है।

अधीक्षण अभियंता रोहित दुबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांच बजे मंडी शहर की उहल पेयजल योजना (Mandi water supply) आंशिक रूप से बहाल होने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सौली खड्ड, गुरुद्वारा मोहल्ला, बस स्टैंड, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, तलयाड़ और मंगवाई के कुछ हिस्सों में पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है और टारना सहित शहर के अधिकांश क्षेत्रों में आज शाम 5 बजे से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..Himachal Flood: अमित शाह ने राज्यपाल से की बात, मदद का दिया आश्वासन

उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, वहां लोगों को टंकी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारी मशीनरी सहित जल शक्ति विभाग के 200 से अधिक कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति (Mandi water supply) पूरी तरह से बहाल की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version