Haridwar News : मामला हरिद्वार का है जहां, एनक्लेव कॉलोनी लक्सर के रहने वाला एक निवासी ने डिप्रेशन के चलते फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डिप्रेशन के चलते लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि, मृतक ठेकेदारी का काम करता था और काम न मिलने की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो गया। वहीं कालोनी वासियों ने सुबह 7. 30 बजे इरशाद के कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखा तो उन्होंने इरशाद को छत के पंखे में रस्सी के फंदे से लटका पाया। इरशाद की फांसी खबर से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद उमस ने बढ़ाई बेचैनी, चिपचिपाती गर्मी से बढ़ी परेशानी
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना पर कोतवाली लक्सर में तैनात उप निरीक्षक चेतक कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक काम नहीं मिलने की वजह से डिप्रेशन में था। पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेजा गया है।