Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमहिला को अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान, संगरुर से गिरफ्तार

महिला को अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान, संगरुर से गिरफ्तार

फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने संगरूर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जीवन ज्योत है जो संगरूर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ एनआईटी थाने में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एनआईटी एरिया की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे थे।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पिछले 5-6 महीने से उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा है और उसे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रखा है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। साइबर तकनीक के आधार पर आरोपी के संगरूर में होने का पता चला जिसके पश्चात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की अगुवाई में गठित की गई उप निरीक्षक अमर सिंह, हवलदार लोकेश और राकेश की टीम ने संगरूर में रेड डाली और आरोपी को मौके से काबू करके फरीदाबाद लाया गया।

यह भी पढ़ें-शुभेंदु अधिकारी का आरोप, कहा- बम बना रहे थे TMC नेता…

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जिम करता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है तथा महिलाओं के साथ फ्रेंडशिप करके उनके साथ अश्लील बातें करता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें