कोलकाता: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा को हराने के लिए अन्य दलों के साथ गठजोड़ करने में जुट गई है। अब सपा को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का भी समर्थन मिलने जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तर प्रदेश में जनसभाएं करेंगी।
तृणमूल उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर सीट पर अपना उम्मीदवार भी उतार सकती है। बताया गया है कि अखिलेश यादव ने इस बारे में फोन पर ममता बनर्जी से खुद बात की है। उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो से अनुरोध किया है कि वह उनके समर्थन में यूपी में प्रचार करें। जानकारी मिली है कि ममता भी अखिलेश के समर्थन में प्रचार करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहरः यूपी में एक लाख छह हजार से ऊपर पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले
इस संबंध में आगामी कार्यक्रमों को निर्धारित करने के लिए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा मंगलवार को ममता बनर्जी से उनके आवास पर मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक हाल में कांग्रेस से तृणमूल में शामिल हुए ललितेशपति त्रिपाठी मिर्जापुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)