Home उत्तर प्रदेश कोरोना का कहरः यूपी में एक लाख छह हजार से ऊपर पहुंचे...

कोरोना का कहरः यूपी में एक लाख छह हजार से ऊपर पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले

लखनऊः प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक दिन कोरोना संक्रमण के 15 हजार 622 नये मामले आये हैं। अब तक कुल नौ करोड़ 65 लाख 34 हजार 686 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में 12 हजार 402 लोग ठीक हुए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक लाख छह हजार 616 एक्टिव मामले हैं। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 16 जनवरी को एक दिन में कुल 24 लाख 46 हजार 794 डोज दी गयी है।

प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13 करोड़ 84 लाख 16 हजार 514 दी गयी है। यह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 93.89 प्रतिशत है। आठ करोड़ 72 लाख 52 हजार 393 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी है। यह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 22 करोड़ 56 लाख 68 हजार 907 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 54 लाख 59 हजार 241 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है जो उनकी अनुमानित संख्या का 38.96 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेः सीएए हिंसा की होर्डिंग में टॉप पर रहीं सदफ जाफर को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि अब तक चार लाख नौ हजार 721 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version