कोलकाताः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हालिया हमलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सीमावर्ती जिलों में प्रशासन को विशेष तौर पर अलर्ट पर रहने को कहा है ताकि कोई टकराव वाली स्थिति ना बने। बंगाल सरकार ने अपने जिला प्रशासन, खासकर सीमावर्ती बांग्लादेश से लगे जिलों के प्रशासन से सोशल मीडिया के दुरुपयोग और पड़ोसी देश में दुर्गा पूजा के दौरान हुए हमलों से संबंधित फर्जी खबरों के प्रसार के खिलाफ सतर्क रहने और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने को कहा है। मूर्ति विसर्जन समारोहों और फातिहा-द्वाज-दहम के बीच बंगाल में कहीं भी अशांति फैलाने के किसी भी प्रयास से निपटने के लिए राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया शाखा) की तरफ से भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसी तरह का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश में कहा गया है कि बांग्लादेश की घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर संबंधित पोस्ट की बाढ़ आ गई है। इन मुद्दों के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे जिले बेहद संवेदनशील हो गए हैं और भारत के हिंदू पुरातनपंथी संगठनों के नेता सक्रिय हो गए हैं।’’
यह भी पढ़ेंः-मक्का-मदीना में कोविड पाबंदियां हटने से हज यात्रा के इच्छुकों में बढ़ी उत्सुकता, फोन कर मांग रहे जानकारी
एडीजीपी ने अपने संदेश में कहा कि आपसे अनुरोध है कि आप अपने नियंत्रण में आने वाले अधिकारियों और लोगों को जागरूक करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखें। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी राज्य सरकार को सतर्क किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)