प्रदेश Featured

ममता सरकार ने 12 हजार किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराने का किया ऐलान

कोलकाता: 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में लोगों के बीच अपनी पैठ सुनिश्चित करने में जुटी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अब राज्यभर की 12,000 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। यह घोषणा गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है।

इसके लिए "पथ श्री" नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे एक बेहतरीन सड़क मरम्मत योजना "पथ श्री" अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसमें राज्यभर की 12000 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इनमें 7000 से अधिक सड़कें जुड़ी हुई हैं जिनकी रिपेयरिंग का काम तय समय सीमा के अंदर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया है कि "दीदी के बोलो" अभियान के तहत मुख्यमंत्री दफ्तर में शिकायत निवारण सेल खोला गया था, जिसमें राज्यभर के लोगों ने संपर्क कर ऐसी सड़कों की शिकायत की थी। उनकी सूची बनाई गई है और क्षेत्रीय स्तर पर चुने हुए प्रतिनिधियों से इस बारे में जानकारी लेकर सड़कों की मरम्मत का निर्णय लिया गया है।