Featured राजनीति

ममता नें माना बंगाल में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर, बीजेपी पर लगाए आरोप

नई दिल्लीः कोरोना वायरस पश्चिम बंगाल में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने भी इस बात को माना है कि राज्य में कोविड-19 कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच गया है। क्योंकि कुछ ही दिन बाद राज्य में दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू होने वाला है। ऐसे समय में ममता बनर्जी का ये बयान चिंताजनक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोना महामारी के बीच में हैं, हमारे तीन विधायकों की पहले ही मौत हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो गया है। ममता का ये बयान तब आया है जब वो हाथरस की घटना के खिलाफ कोलकाता में एक विरोध मार्च निकाल रही थीं, इस मार्च में सैकड़ों टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हुए, इनमें से कई बिना मास्क के थे।

बीजेप पर बोला हमला

दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा कि इतनी सावधानी और सुरक्षा के बाद भी इसे नहीं रोका जा सका है। बीजेपी पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना की वजह से हमनें कोई रैलियां नहीं की है। सिर्फ बीजेपी रैलियां कर रही है और नफरत और कोरोना को लगातार फैला रही है।

यह भी पढ़ेंः-बिहार चुनावः लोजपा ने जारी किया पोस्टर, मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं

बता दें कि बंगाल में अबतक कोरोना के 2.66 लाख केस दर्ज हो चुके हैं। शनिवार को ही 3340 लोगों को कोरोना हुआ। ये पिछले कुछ हफ्तों का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 5000 पार कर गया है। 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 5132 लोगों की मौत हो चुकी है।