कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। यहां से ममता बनर्जी को झटका लगा है। पोस्टल बैलट की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी फिलहाल ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं। अभी तक जो रुझान आया है उसमें देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी शुभेंदु से पिछड़ी हुई हैं। इससे तृणमूल कांग्रेस की सांस अटकी हुई है। हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है और इसमें बड़े पैमाने पर फेरबदल की भी संभावना है।
रुझानों में 100 सीटों पर पहुंची भाजपा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में डबल डिजिट पार नहीं कर पाएगी। हालांकि शुरुआती डेढ़ घंटे की मतगणना में जो पोस्टल बैलट का आंकड़ा आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-20 जून तक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, सीबीएसई ने तय किया अंक देने का फार्मूला
बंगाल में 292 में से 288 सीटों का शुरुआती रुझान सामने आया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस 188 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 100 सीट पर आगे चल रही है। माकपा कांग्रेस गठबंधन भी दो सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा हर बार की तरह इस बार भी पीछे चल रहे हैं। उत्तर 24 परगना के हाबरा विधानसभा सीट से तृणमूल के उम्मीदवार ज्योतिप्रिय मल्लिक ने राहुल सिन्हा के मुकाबले बढ़त बरकरार रखा है।