Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश50 लाख की बरामदगी पर ममता ने बोला हमला, कहा-मनी गूंस एंड...

50 लाख की बरामदगी पर ममता ने बोला हमला, कहा-मनी गूंस एंड गंस फॉर बीजेपी

कोलकाता: जलपाईगुड़ी में बिहार नंबर की एक गाड़ी से 50 लाख रुपये नगदी बरामदगी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। दूसरे राज्य की गाड़ी से नगदी की बरामदगी को आधार बनाकर सोमवार को ममता ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पश्चिम बंगाल में रुपये की तस्करी हो रही है। उन्होंने कहा कि मनी गूंस एंड गंस फॉर बीजेपी। यानी भाजपा के लिए रुपये, गुंडे और बंदूक ही एकमात्र आधार है।

दरअसल जलपाईगुड़ी में बिहार नंबर की गाड़ी से 94 बंडल नोट बरामद हुए। गाड़ी के टायर में रुपये छिपाकर लाए गए थे। इसे लेकर ममता ने सोमवार को दावा किया कि ये रुपये हवाला के हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ही मंगाया है। हालांकि किस आधार पर मुख्यमंत्री यह बात कह रही थीं यह उन्होंने नहीं बताया।

यह भी पढ़ें-BSF ने ड्रग तस्करी को किया नाकाम, पंजाब के अमृतसर…

उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे सबसे अधिक रुपये, गुंडे और बंदूक ला रहे हैं। केंद्रीय बलों के सहयोग से यह सब कुछ हो रहा है। मैं भाजपा नेताओं से कहूंगी कि मुझसे लड़ना है तो राजनीतिक तौर पर लड़िए। सत्ता बल से नहीं। उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर के समय जलपाईगुड़ी के बानरहाट इलाके में नाका चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी से ये रुपये बरामद हुए थे। पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें