देश Featured

Weather: शिमला में धूप ने दी राहत, -4.8 डिग्री सेल्सियस के साथ केलांग रहा सबसे ठंड

Kasauli, Himachal Pradesh. (File Photo: IANS)

शिमला: राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में सोमवार को मौसम साफ बना हुआ है। शिमला में गुनगुनी धूप खिलने से ठंड का प्रकोप कम हुआ है। हालांकि सुबह-शाम ठंड का दौर लगातार जारी है। खासतौर पर जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू व चम्बा ज़िले के दूरदराज़ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इन ज़िलों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में बीती रात न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राज्य का यह सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में -4.7 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..Lucky Ali की जमीन पर कब्जा कर रहे भू-माफिया, DG से...

अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 6.4 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, भुंतर में 1.3 डिग्री, धर्मशाला में 8.2 डिग्री, उना में 4.8 डिग्री, नाहन में 10.3 डिग्री, पालपमुर में 5.5 डिग्री, सोलन में 3.5 डिग्री, मनाली में 1.2 डिग्री, कांगड़ा में 6.3 डिगी, मंडी में 5 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, हमीरपुर में 3.7 डिग्री, चंबा में 3.8 डिग्री, डल्हौजी में 6.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.5 डिग्री, कुफरी में 5.7 डिग्री, नारकंडा में 3.7 डिग्री, कोटखाई में 3.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 2 डिग्री, सियोबाग में 0.8 डिग्री, धौलाकूआं में 8.5 डिग्री, बरठीं में 5.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 10 डिग्री और सराहन में 4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेशभर में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। साथ ही निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर घनी धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सात दिसंबर की रात से मौसम करवट बदल सकता है और मतगणना वाले दिन आठ दिसंबर को किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)