बंगाल

अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी पर भड़कीं ममता, बीजेपी पर बोला हमला

bengal-news

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर में आयकर अधिकारियों की छापेमारी पर सीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमें परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है। 

हेलीकॉप्टर की जांच पर किया बोलीं ममता

कूचबिहार के रासलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है। कहा जाता है कि वे इसमें सोना और पैसा ले जा रहे हैं। हम ऐसा नहीं करते।

 यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जलपाईगुड़ी आये लेकिन तूफान पीड़ितों को कोई मदद नहीं की। बीजेपी सबसे बड़ी डकैत पार्टी है। उन्होंने भाजपा से केंद्र सरकार के कार्यों पर श्वेत पत्र प्रकाशित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए कि बंगाल में कहां कितना भ्रष्टाचार हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को लेकर भी रिपोर्ट जारी की जाए। 

बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र का मजाक उड़ाया और कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है। इसमें सिर्फ अपनी जनता की जेब भरने का प्रयास किया गया है। केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि इसमें फंड देने के लिए कई शर्तें लगाई गई हैं। इसलिए मैं इसे बंगाल में कभी लागू नहीं करूंगा।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)