Home फीचर्ड रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सद्भावना रैली करेंगी ममता, मंदिर-मस्जिद और...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सद्भावना रैली करेंगी ममता, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे में भी जाएंगी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के प्रतिष्ठापन के दिन राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सद्भावना रैली निकालने की घोषणा की है। वह खुद कोलकाता में रैली का नेतृत्व करेंगी और चादर चढ़ाने के लिए स्कूटर पर सवार होकर मस्जिद तक जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कालीघाट मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना

टीएमसी नेता ने कहा कि यह रैली सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर हाजरा मोड़ से शुरू होगी और पार्क सर्कस मैदान पर खत्म होगी। रैली शुरू होने से पहले वह कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद वह रैली का नेतृत्व शुरू करेंगी। दोपहर 3:30 बजे हाजरा रोड होते हुए मुस्लिम बहुल इलाके पार्क सर्कस इलाके में पहुंचेंगे। 

ये भी पढ़ें..Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज चौथा दिन, गर्भगृह में विराजे प्रभु श्रीराम, पहली तस्वीर सामने आई

मस्जिद में चढ़ाएंगी चादर

यहां हाजरा लॉ कॉलेज के पास मस्जिद में जाकर चादर चढ़ाने के लिए ममता स्कूटर का सहारा लेंगी। इसके बाद वह रैली में वापस आएंगी। पास में ही एक चर्च है। वह वहां भी जाकर प्रार्थना करेंगी। मुख्य रैली मुस्लिम बहुल इलाके पार्क सर्कस के मैदान में होनी है, जहां ममता भी संबोधित करेंगी।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को सद्भावना रैली के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने का संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि हम धर्म के आधार पर भेदभाव में विश्वास नहीं रखते। इसलिए हम सद्भावना रैली का आयोजन कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version