Home उत्तर प्रदेश  Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज चौथा दिन, गर्भगृह में...

 Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज चौथा दिन, गर्भगृह में विराजे प्रभु श्रीराम, पहली तस्वीर सामने आई

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सात दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। इस अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। आज श्री रामलला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ औषधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास करेंगे। फिर आरणी मंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में आसन पर स्थापित किया गया। कारीगरों ने मूर्ति को एक चौकी पर रख दिया। इस प्रक्रिया में 4 घंटे लग गए। बताया गया है कि अब प्रतिमा को सुगंध के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। फिर इसे अनाज, फल और घी में भी रखा जायेगा।

ayodhya-ram-mandir

19 जनवरी के कार्यक्रम

कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 19 जनवरी को अरणिमन्थन से प्रगट अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम-भद्र- श्रीरामयंत्र-बीठदेवता-अङ्गदेवता-आवरणदेवता-महापूजा, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन एवं आरती होगी।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, पुलिस ने की लोगों से सावधान रहने की अपील

प्रभु श्रीराम की पहली तस्वीर आई सामने

इससे पहले गुरुवार को गर्भगृह से भगवान राम के बालरूप मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने आ चुकी है। हालांकि, मूर्ति अभी ढकी हुई है। मूर्ति को 21 जनवरी तक जीवनदायी तत्वों से सुवासित कराया जाएगा। गर्भगृह में भगवान चल के साथ अचल स्वरूप में भी विराजमान होंगे। दोनों प्रतिमा बुधवार को ही परिसर में पहुंच चुकी हैं। सुवासित का क्रम गुरुवार से प्रारंभ हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version