प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

पुलिस की वर्दी पहन वीडियो बनाना पड़ा महंगा, धोखाधड़ी के केस में पहुंच गये जेल

बरेलीः आजकल यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना ज्यादातर लोगों का शौक हो गया है। बरेली में दो यूट्यूबर को पुलिस की वर्दी पहन कर यू-ट्यूब के लिए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों से चेकिंग की प्रैंक वीडियो बना रहे दोनों युवकों को जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों युवक बरेली के ही रहने वाले है।
दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र में झील गोटिया निवासी शिवम यादव और सद्भावना कॉलोनी निवासी अशोक यादव प्रैंक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है।

शिवम और अशोक ने पुलिस बनकर राहगीरों को रोकने और चेकिंग करने की वीडियो बनाने का प्लान बनाया। उसके बाद शिवम ने बाजार से दरोगा और अशोक ने कान्स्टेबल की वर्दी खरीदी और मदारी पुलिया के पास वाहनों से चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान दोनों युवकों ने अपना वीडियो कैमरा ऑन कर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया जब तक दोनों युवक दो चार वाहन ही रोक पाए थे तब तक स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने पर रिसाला चौकी इंचार्ज विक्रांत आर्य मौके पर पहुंचे। दरोगा विक्रांत ने दोनों युवक से पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाने की परमिशन मांगी लेकिन दोनों युवकों के पास कोई अनुमति नहीं थी। उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2021 : क्वारंटीन पूरा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने...

पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाने वाले छात्र की गिरफ्तारी के बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए कैंट थाना क्षेत्र की रिसाला चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि दो युवक पुलिस की वर्दी में वाहनों से चैकिंग कर रहे हैं इस सूचना पर रिसाला चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दो वर्दी धारक युवक मौके से भाग निकले लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान दोनो युवकों ने अपना नाम शिवम और अशोक बताया। उन्होंने पुलिस को यह बताया कि वह प्रैंक वीडियो बना रहे थे। पुलिस की वर्दी पहनने के आरोप में कैंट थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)