Dumka: तातलोई में शुरू हुआ मेला, पहले दिन लोगों ने की ईष्ट देव की पूजा

0
4

दुमका (Dumka): तातलोई गर्म झरना में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला आरंभ हो गया है। मेला के प्रथम दिन काफी संख्या में साफा होड़ समुदाय के लोगों ने गर्म झरना में स्नान कर अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के लिए दुमका, जामा सहित पाकुड के साफा होड़ समुदाय के लोग अलग-अलग जगहों में पूजा-अर्चना की।

श्रद्धालुओं ने फूल, फल, बेलपत्र एवं मिष्ठान आदि का भोग भी लगाया। प्रखंड के होड़ोपानी, पतसर, हेमंतपुर, भुतोकोड़िया आदि गांव के अलावे रामगढ़ प्रखंड के बरमसिया सहित जरमुंडी एवं मसलिया प्रखंड के दर्जनों श्रद्धालु अपने गुरु के साथ पूजा-अर्चना की। जामा, रामगढ़, काठीकुंड, दुमका समेत अन्य प्रखंडों से सैकड़ों साफा होड़ ने अपने-अपने धर्मगुरु के साथ तातलोई जल कुंड में डूबकी लगाने पहुंचे। धूमधाम से ढोल मांदर, मंजीरा, हारमोनियम, बेंजो आदि वाद्य यंत्र एवं पारम्परिक अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने अनुयायियों के बीच पूजा-अर्चना कर दुःख दूर करने की कामना की। धर्म गुरुओं ने अक्षत, पुष्प, फल मूल, मिठाई, मेवा, बताशा आदि के साथ अपने ईष्ट देवता की पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें..Khunti: डाॅक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद कपड़ा पेट में छोड़ा, एफआईआर

धर्म गुरुओं ने कहा कि वे लोग शिव और राम को अपना देवता मानते हैं। साफाहोड़ शाकाहारी भोजन करते हैं। वर्ष तिथि के अनुसार 14 जनवरी से मेला प्रारंभ हुआ और 16 को समाप्त होगा। प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल की तैनाती दिखी। इस साल मेले में बड़ी तादाद में भीड़ जुट रही है। नदी पर पुल बनने से मेले का क्षेत्रफल बढ़ गया है। दोनों ओर मेला लगा है। रोचक बात यह है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पुल वाहन पार्किंग का काम कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)