Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति यानी खिचड़ी पर्व के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। शहरों से लेकर गांव तक तिल की सुगंध, गुड़ की मिठास चारों तरफ है। इस मौके पर तिल की खूब बिक्री हो रही है। देशभर के शहर के प्रमुख बाजार में दुकानें सज चुकी है और लोगों ने खरीददारी शुरू कर दी है। वहीं पतंग की दुकानें भी इस मौके पर सज चुकी है।
आपको बता दें कि, इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ की गजक व लड्डुओं की दुकानों पर रौनक आ गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल सामानों के दाम बढ़ गए हैं, हालांकि इसके बावजूद लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीददारी कर रहे हैं।लाई, गुड़, मेवा, पतंग आदि सामानों की इस वक्त खूब खरीदारी हो रही है। खाद्य सामग्री खुला के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकटों में भी इसकी पैकिंग की गई है। लोग धर्म व रीति-रिवाजों के अनुसार चूड़ा व दही के साथ तिल की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: कोहली की वापसी से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, दूसरे टी20 में ये होगी भारत की प्लेइंग XI
महंगाई की मार
मकर संक्रांति को लेकर बाजार में खासकर तिलकुट की दुकानें ज्यादा सजी हुई है। फूल-माला से दुकानों को सजाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। मार्केट में 200 से 400 रुपए तक प्रति किलो तिलकुट मौजूद है। दुकानदारों के अनुसार, गुड़ तिलकुट 200 रुपये, चिनी तिलकुट 200 रुपये एवं खोवा का तिलकुट 300 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है।
पतंग की दुकानों पर जुटी भीड़
मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। ऐसे में पतंगबाजी की धूम है और पतंग की दुकानों पर भीड़ जुटी हुई है। वाह कटे वाह कटे की आवाज सुन बच्चे पतंग लूटने की होड़ में नजर गड़ाए बैठे हैं वहीं, कटने के तुरंत बाद दूसरी पतंग उड़ाने के लिए युवा पतंग का स्टाक बना रखे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)