प्रदेश हरियाणा

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा- सर्वोच्च बलिदानों में हरियाणा के शूरवीरों का बड़ा योगदान

Major contribution of the bravehearts of Haryana in supreme sacrifices   गुरुग्रामः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों वीर ऐसे सच्चे राष्ट्रवादी थे, जिनका खून देशभक्ति से भरा हुआ था। उनके बलिदान से देश की युवा शक्ति में क्रांति का एक नया उत्साह का संचार हुआ, जिससे अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा और देश को आजादी मिली। वे यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित शहीदी दिवस समारोह में बोल रहे थे। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी शहीद दिवस समारोह में शहीदों को अपनी पंक्तियों से नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने 23 युद्ध वीरों तथा रेजांगला युद्ध के तीन जीवित वीरों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक हरियाणा के वीरों ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने में विशेष योगदान दिया है। देश। जिसमें दक्षिण हरियाणा ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने राव तुलाराम, राव किशन सिंह और गोपाल देव की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा के ये वीर बलिदान देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार थे। उन्होंने कहा कि करीब दो फीसदी क्षेत्र होने के बावजूद करीब 10 फीसदी जवान और अर्धसैनिक बल के युवा हरियाणा से आते हैं। इनमें दक्षिणी हरियाणा के जवानों की संख्या भी काफी है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में वर्ष 1962 में चीन के साथ रेजांगला क्षेत्र में चीनी सैनिकों और भारत की कुमाऊं रेजीमेंट की चार्ली कंपनी द्वारा युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से लड़े इस युद्ध में दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के रणबांकुरों ने इतिहास रचा जिसके लिए दुश्मन ने भी खुले स्वर से उनकी प्रशंसा की। वीरों और शहीदों को सम्मान देना हमारी परंपरा रही है। राज्यपाल ने कहा कि वीर शहीदों के सम्मान की परंपरा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)